Bollywood Night Tadka organized by Rotary Club Kanpur | रोटरी क्लब कानपुर का बॉलीवुड नाइट तड़का: नए–पुराने तरानों पर झूम सिने सितारों को दी टक्कर, रैंपवॉक में बिखेरा फैशन का जलवा – Kanpur News

बॉलीवुड नाइट में रोटेरियन ने जमकर मचाया धमाल

खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में बॉलीवुड के सितारे उतर आए थे, एक के बाद एक नए-पुराने तरानों पर परफॉर्मेंस दे रहे प्रतिभागी बड़े–बड़े सुपरस्टार को भी टक्कर दे रहे थे। मौका था रोटरी क्लब कानपुर की ओर से आयोजित बॉलीवुड तड़का नाइट था। देर रात तक चली तड़का न

.

ग्रुप डांस में जलवा बिखरेते प्रतिभागी

ग्रुप डांस में जलवा बिखरेते प्रतिभागी

बॉलीवुड थीम पर सजे रोटेरियन

बॉलीवुड तड़का नाइट का शुभारंभ रोटेरियन राजीव अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर की। आयोजन में बॉलीवुड थीम पर सज–धज कर आए रोटेरियन कार्यक्रम की चमक को चार गुना कर रहे थे। आयोजन की शुरुआत में सिंगिंग के साथ हुई। जिसमें जनम-जनम का साथ है गीत ममता गुप्ता ने गाया। इसके बाद डॉ रोहन कुमार, रिहान कुमार ने एक पल का जीना, हरे कृष्णा हरे राम… गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

परफॉर्मेंस देकर बंटोरी तालियां

रोटेरियन अनाइशा कुमार ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, रोटेरियन हरप्रीत भाटिया ने ये समां–समां है ये प्यार का, रेखा ओमर ने पिया ऐसा जिया में समाय गयाे रे, अंजलि श्रीवास्तव ने मुझको हुई न खबर व गौरव गुप्ता ने चेहरा है या चांद खिला है गाना पेश कर जमकर तालियां बंटोरीं।

वहींरोटेरियन विश्वरतन त्रिपाठी ने डॉन फिल्म के गाने खई के पान बनारस वाला, व सुशील चक, ऋषभ ओमर व तारिक सिद्दीकी ने जाने कहां गए वो दिन गाने पर परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को पुराने सुनहरे पलों में खो जाने को मजबूर कर दिया ।

प्रतिभागियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के आखिर में सभी प्रतिभगियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मुकुल टंडन, राजवीर सिंह ग्रोवर, सुधीर मेहरोत्रा, सुशील चक, सुशील कुमार अग्रवाल,डाॅ रोनल कुमार, विश्व रतन त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, योगेन्द्र कुमार, जितेन्द्र अवस्थी, ललित अग्रवाल, गौरव गुप्ता मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *