लातेहार में बुधवार को सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना मनिका थाना क्षेत्र के एनएच-39 सड़क के डिग्री कॉलेज के पास हुई। हादसा बोलेरो व बाइक के आमने-सामने टक्कर होने से हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्
.
मृतकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में की गई। सभी युवक मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के रहने वाले थे।
हादसे के बाद ड्राइवर बोलेरो को मौके पर छोड़ भाग निकला। इधर, घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. सुनील भगत ने इलाज किया।

मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों की हुई मौत
डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों युवक की मौत हो गई थी। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। इसलिए उनके सिर में अधिक चोट आई है। शरीर से काफी खून भी बह गया था।