Bodies of workers killed in UP accident reached Gaya | यूपी हादसे में मरे मजदूरों का शव गया पहुंचा: डेड बॉडी पहुंचते ही परिजनों के बीच मची चीत्कार, बिजली के खंबे से टकराई थी पिकअप – Gaya News

यूपी के मथुरापुर में हुए सड़क हादसे में गया जिले के मारे गए पांच मजदूरों का शव शुक्रवार की शाम कोंच प्रखंड के हिचहापुर पहुंचा। बताया जा रहा कि सभी हिचहापुर के रहने वाले थे और ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने के लिए गए थे। लेकिन रास्ते में इनका पिकअप वैन बिजली

.

मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार सभी को हरियाणा के पलवल के लिए ले जा रहे थे। वे गया से अलीगढ़ तक ट्रेन से गए थे और वहां से पिकअप वैन से पलवल के लिए जा रहे थे। डेड बॉडी के पहुंचते ही गांव में चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए। गांव के श्मशान घाट पर देर शाम सभी लोगों का दाह संस्कार कर दिया गया।

गांव के श्मशान घाट पर देर शाम सभी लोगों का दाह संस्कार कर दिया गया।

गांव के श्मशान घाट पर देर शाम सभी लोगों का दाह संस्कार कर दिया गया।

गौरतलब हो कि इस हादसे में कई लोग घायल हैं। उनका अब भी यूपी में ही इलाज चल रहा है। मृतकों में कोच थाना क्षेत्र के हिच्छापुर के चार लोग शामिल थे, जबकि एक परैया थाना क्षेत्र के भी रहने वाले थे।

खास बात यह है कि मृतकों की डेड बॉडी यूपी सरकार द्वारा सभी को पोस्टमॉर्टम करने के बाद एंबुलेंस की मदद से गया भेज दिया गया। गांव के रुदल मांझी का कहना है कि यूपी की सरकार ऐसा नहीं करती तो मृतकों की डेड बॉडी गांव नहीं पहुंचती। वहीं गया पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *