Bobby Deol got emotional after listening to Sunny | सनी की बात सुन इमोशनल हुए बॉबी देओल: कहा – मेरे लाइफ में अगर कोई स्ट्रॉन्ग और सुपरमैन है तो भईया हैं, सनी ने खुद को बाहुबली बताया

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2023 देओल परिवार के लिए बहुत ही यादगार साल रहा। बीते साल सनी देओल ने जहां ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। वहीं, बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ जैसी फिल्म से जबरदस्त वापसी की। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेहमानों के रूप में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आएंगे। मेकर्स ने आज आगामी एपिसोड का ट्रेलर जारी किया, जिसमें सनी देओल अपने परिवार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल इमोशनल नजर आ रहे हैं।

सनी देओल ने कहा – हम 1960 से लाइम लाइट में हैं। कई सालों से हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, समझ में नहीं आ रहा था कुछ चीजे नहीं हो रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई। ‘गदर 2’ आई इसके पहले पापा की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आई। यकीन नहीं हो रहा था हमें इतना सौभाग्य कैसे मिला ?

सनी देओल ने जब बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र करते हुए फट्टे हे चकदे कहा तो बॉबी देओल इमोशनल हो गए। बॉबी देओल ने कहा – मेरे लाइफ में अगर कोई स्ट्रॉन्ग और सुपरमैन है तो भईया हैं।’ बॉबी की बात सुनकर सनी देओल ने खुद को बाहुबली बताया।

पिता धर्मेन्द्र के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा – मेरे पिता कहते हैं कि बैठकर दोस्त की तरह बात करते हैं, लेकिन जब बात करते हैं तो पिता की तरह व्यवहार करने लगते हैं। बॉबी देओल ने मजाक में यह भी कहा – देओल्स काफी रोमांटिक हैं।

साल 2023 देओल्स परिवार के लिए काफी सफल साल रहा है। करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद सनी देओल की ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में हिट हुई। ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के निगेटिव किरदार अबरार हक को भी खूब सराहा गया।

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी 18 जून को दृशा आचार्य से हुई। सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनो’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *