नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में BMW i5 को लॉन्च कर दिया है। ये BMW की न्यू जनरेशन 5 सीरीज सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी ने इस फुली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का सिर्फ टॉप-स्पेक M60 वैरिएंट पेश किया है।
कंपनी का दावा है कि ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 516km से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ और ADAS जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
BMW के EV लाइनअप में i5 इलेक्ट्रिक सेडान को i4 और i7 के बीच में रखा गया है। कार को ऑडी ई-ट्रॉन GT और पोर्श टायकन के एंट्री-लेवल वैरिएंट की जगह ज्यादा सस्ते ऑप्शन के तौर पर लिया जा सकता है।
BMW i5 की कीमत ₹1.20 करोड़, 1.6 लाख किलोमीटर तक की वारंटी
BMW ने भारत में इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 1.20 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी है। इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग 4 अप्रैल को शुरू कर दी गई थी और डिलीवरी मई में शुरू होगी।
कंपनी i5 M60 कार के साथ अनलिमिटेड किलोमीटर या 2-साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। i5 के बैटरी पैक पर 8 साल या फिर 1.6 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिल रही है।
3.8 सेकेंड में 0 से 100kmph और 516km की रेंज
BMW i5 ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। इसमें दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। दोनों इलेक्ट्रिक मोटरें 601hp की मैक्सिमम कंबाइंड पावर और 795Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। कंपनी का दावा है कि BMW i5 इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3.8 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 230kmph है।
मोटरों को पावर देने के लिए कार में 83.9kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 516 किमी की WLTP रेंज मिलती है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान के साथ एक 11 किलोवाट वॉल चार्जर देती है और एक 22 किलोवाट AC चार्जर ऑप्शन के रूप में अवेलेबल है। ब्रांड का दावा है कि EV में 205kW DC चार्जिंग कैपेसिटी मिलती है, जिससे कार को 10-80% चार्ज होने में 30 मिनट से कम समय लगता है।