Blockade ticket checking was carried out at the railway station, fine amount of Rs 41765 was recovered from 95 cases | रेलवे स्टेशन पर चली किलाबंदी टिकट चेकिंग, 95 मामलों से 41765 की जुर्माना राशि वसूली – Guna News


.

गुरुवार को रेलवे ने गुना स्टेशन सहित भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे के वाणिज्य विभाग के 10 पर्यवेक्षक, 99 टिकट चेकिंग स्टाफ एवं 5 रेल सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से सुबह 6 बजे से ही स्टेशन पर किलाबंदी शुरू कर दी। दोपहर 2 बजे तक चले टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्तों की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके।

गुना में टीम ने 9 रेल गाड़ियों से आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 70 यात्री पकड़े गए जिनसे 29225 रुपए का जुर्माना वसूला गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 25 यात्री पाए गए और उसने 10490 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 11 यात्रियों से 2050 रुपए जुर्माना वसूला गया। गुना स्टेशन से अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए 95 मामलों से कुल 41765 रुपए का जुर्माना रेलवे ने वसूला।

वेटिंग या प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें। अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में वृद्धि होती है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि वेटिंग लिस्ट के ई-टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होने पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने के लिए भी प्लेटफॉर्म टिकट होना जरूरी है। यात्री आईआरसीटीसी एवं यूटीएस एप के जरिए स्वयं भी टिकट बुक कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *