Blast in a house in Morena, one woman died, There is a possibility of explosion in firecrackers kept in the house; Landlord injured, admitted to hospital | मुरैना में मकान में ब्लास्ट, एक महिला की मौत: घर में रखे पटाखों में धमाके की आशंका; मकान मालिक घायल, अस्पताल में भर्ती कराया – Morena News

मुरैना में एक मकान में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

ये घटना शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में सोमवार रात करीब 12.30 बजे की है। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।

आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है।

बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह राकेश राठौर नाम के शख्स का है। घटना के वक्त उसकी पत्नी विद्या राठौर अंदर फंसी रह गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। धमाके के चलते पास के ही आकाश राठौर का एक मकान भी डैमेज हो गया है। जबकि एक मकान को हल्का नुकसान हुआ है।

धमाके के समय यहां रहने वाले किराएदार राजू कुशवाह और उसकी मां घर के अंदर मौजूद थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आकाश राठौर ने बताया- एक ही विस्फोट हुआ है। जैसे ही विस्फोट हुआ चारों तरफ धुआं छा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *