Blackmailing by creating fake ID on Instagram accused arrested in koriya | इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग, आरोपी गिरफ्तार: कोरिया में सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती, शादी से इनकार किया तो वायरल किया फोटो-वीडियो – koriya News


कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

कोरिया जिला के पटना थाना क्षेत्र निवासी युवती से युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती दी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। युवक ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस बीच युवक के शराब पीने की आदत को देखते हुए युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो युवक ने युवती

.

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पटना थाने में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पहचान इंस्टाग्राम ऐप के माध्यम से सूरजपुर के युवक अंश देवांगन से हुई थी। दोनों के बीच फोन से बातचीत होती थी। युवक ने इस दौरान उसका इंस्टाग्राम का आईडी और पासवर्ड भी ले लिया।

शादी से इनकार, वायरल किया फोटो-वीडियो

युवती ने बताया कि अंश देवांगन ने शादी का प्रस्ताव रखा था। उसके शराब पीने की आदत से परेशान होकर युवती ने उससे शादी से इनकार कर दिया और बातचीत भी बंद कर दी। इसके बाद अंश देवांगन ने युवती के साथ खींची गई तस्वीरों और बनाए गए वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी दी। उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता की तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि मामले में पटना पुलिस ने धारा 67 (ए), 66 (ग) (घ), आईटी एक्ट और 78(2), 319, बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी अंश देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *