मनेन्द्रगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गईं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी इस अवसर पर मौजूद थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भोजपुरी गा
.
मंत्री जायसवाल ने इस जीत को प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के प्रति जनता के विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी।

मंत्री जायसवाल ने महागठबंधन पर साधा निशाना
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दौरान कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नारी का अपमान महागठबंधन के विनाश का कारण बना। जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार द्वापर युग में एक गलती के कारण रावण और कौरवों का विनाश हुआ था, उसी प्रकार प्रधानमंत्री की मां के अपमान पर महागठबंधन के नेताओं के हंसने के कारण उनकी हार हुई है।

विनाश पर विकास की जीत, बिहार के लिए नई शुरुआत
उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव ‘विनाश पर विकास की जीत’ है, जबकि पहले ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ सुनी जाती थी। मंत्री ने इसे प्रधानमंत्री के विकास और नीतीश कुमार के सुशासन की जीत बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब बिहार के विकास के द्वार खुल चुके हैं और सभी माताओं, बहनों, वरिष्ठजनों और युवाओं को शुभकामनाएं दीं।
