BJP National President JP Nadda ; Election Campaign Punjab Candidates | Amritsar Faridkot Anandpur Sahib | BJP नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्‌डा पंजाब दौरे पर: अमृतसर व फरीदकोट में जनसभा के बाद श्री आनंदपुर साहिब में निकालेंगे रोड शो – Amritsar News


भाजपा नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्‌डा।

भारतीय जनता पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्‌डा आज गुरुवार पंजाब दौरे पर हैं। पंजाब में ये उनका ये पहला दौरा है। जिसके चलते उनके तीन कार्यक्रम पंजाब में आयोजित किए जा रहे हैं। पंजाब में पहुंच जेपी नड्‌डा भाजपा की तरफ से किए गए कार्यों की जानकारी स

.

मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्‌डा सुबह तकरीबन 11.30 बजे अमृतसर पहुंच जाएंगे। यहां वे रणजीत एवेन्यू में बेस्ट वेस्टर्न के पास पार्किंग में समर्थकों को संबोधित करेंगे। यहां वे भाजपा के प्रत्याशी पूर्व IFS तरणजीत सिंह संधू के हक में प्रचार करेंगे।

फरीदकोट में भी करेंगे जनसभा

अमृतसर से जेपी नड्‌डा फरीदकोट हलके के लिए रवाना हो जाएंगे। फरीदकोट के अंतर्गत आते फिरोजपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में उनके दूसरे कार्यक्रम, जनसभा को आयोजित किया गया है। यहां वे तकरीबन 1.30 बजे पहुंच जाएंगे और एक घंटे तक भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस के लिए वोट मांगेंगे।

रूपनगर में निकालेंगे रोड शो

फरदीकोट के बाद उनका तीसरा कार्यक्रम हलका श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया गया हैा जेपी नड्‌डा शाम तकरीबन 4 बजे यहां पहुंच जाएंगे। यहां जिला रूपनगर के रेलवे रोड से लेकर अड्‌डा बाजार तक रोड शो निकालेंगे। इस दौरान वे श्री आनंदपुर साहिब के भाजपा प्रत्याशी सुभाष शर्मा के लिए प्रचार करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *