BJP Leader’s House Robbed in Gurugram: Nepal Servant Arrested in 8 Hours | गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी में BJP नेता के घर चोरी: 20 लाख के गहने-2 लाख कैश चुराया; नेपाल भाग रहा नौकर दिल्ली में अरेस्ट – gurugram News

बीजेपी नेता के घर चोरी करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

गुरुग्राम के सेक्टर 49 की हाई-प्रोफाइल ऑर्किड पेटल्स सोसाइटी में बीजेपी की महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर हुई लाखों रुपए की चोरी हुई है। वारदात को उनके घरेलू नौकर युवराज थापा ने अपने साथी भीम बहादुर जोरा के साथ मिलकर अंजाम दिया। उसे 8 दिन पह

.

हाई प्रोफाइल मामला सामने आते ही पुलिस भी तुरंत ही एक्टिव हो गई। सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच की टीम को सारे काम छोड़कर आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस टीम ने 8 घंटे में मुख्य आरोपी युवराज थापा को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। वह नेपाल भागने की फिराक में था।

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने नेपाली मूल के आरोपी को दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड से अरेस्ट किया है।

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने नेपाली मूल के आरोपी को दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड से अरेस्ट किया है।

आठ दिन पहले दिल्ली की एजेंसी से रखवाया था नौकर

ममता भारद्वाज A3M कंस्ट्रक्शन कंपनी की मालिक भी हैं और उसने आठ दिन पहले ही दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए नेपाल निवासी युवराज थापा को घरेलू नौकर के रूप में रखा था। चोरी की घटना 2 अक्टूबर की सुबह करीब 8:30 बजे की है। उस समय ममता अपने पति अरुण भारद्वाज के साथ सोसाइटी के पार्क में टहलने गई थीं। इस दौरान युवराज ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आधा घंटे बाद लौटने पर चोरी का पता चला

करीब आधे घंटे बाद जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर जाने पर पता चला कि युवराज गायब था। बेडरूम की अलमारी का ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखे 2 लाख रुपए नकद और 20 लाख रुपए के कीमती गहने गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी आनंद विहार बस अड्‌डे से अरेस्ट किया

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने आनन फानन में दो टीमें गठित कीं। इनमें से एक को नेपाल के बनबासा बॉर्डर और दूसरी को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के लिए रवाना किया गया। आनंद विहार बस अड्डे के पास पुलिस ने युवराज थापा को पकड़ लिया।

आरोपी से ये सामान बरामद

तलाशी में उसके बैग से चोरी किए गए सोने के दो हार, एक चेन, एक अंगूठी, एक हीरे-सोने का ब्रेसलेट और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में युवराज ने बताया कि उसने अपने साथी भीम बहादुर जोरा के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी का माल दोनों ने आपस में बांट लिया था, जिसमें 2 लाख रुपए नकद और कुछ गहने भीम बहादुर के पास हैं। पुलिस अब दूसरे आरोपी भीम बहादुर जोरा की तलाश में जुटी है।

बीजेपी नेता के घर चोरी तो पुलिस एक्टिव, सैकड़ों मामले अनट्रेस

यह मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि जहां शहर में चोरी की सैकड़ों वारदातें अनसुलझी हैं, वहीं बीजेपी नेता के घर चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। ऐसे में लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आम शिकायतों को भी पुलिस इसी तरह ट्रेस करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *