BJP leader beaten up and robbed at gunpoint | भाजपा नेता से तमंचे के दम पर मारपीट, लूट: अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र का मामला, देर रात घर जाते समय आरोपियों ने रोककर मांगी चौथ वसूली – Aligarh News


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के दम पर भाजपा नेता के साथ मारपीट की और फिर उसके पास रखी नकदी छीन ली। भाजपा नेता देर रात अपने घर की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया था।

.

बदमाशों ने पहले उससे मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए जेब में रखे रुपए छीन लिए। इसी दौरान आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर आरोपी मौके से गायब हो गए। पीड़ित भाजपा नेता ने अब लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बदमाशों ने हर महीने चौथ वसूली भी मांगी

लोधा थाना क्षेत्र के हरिदासपुर प्रेम विहार कालोनी निवासी भाजपा नेता सौरभ चौधरी पुत्र प्रेम पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह इन दिनों दीवानी कचहरी में वकालत करता है। 13 दिसंबर की रात को लगभग 11 बजे वह काम खत्म करने के बाद अपने घर लौट रहा था।

रास्ते में खेरेश्वर मंदिर के आगे हरिदासपुर जाने वाले सूनसान रास्ते पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोपी उनकी कार के सामने तमंचा तानकर खड़े हो गए, जिसके कारण उन्हें कार रोकनी पड़ी। इसके बाद आरोपियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी और हर महीने 10 हजार रुपए चौथ वसूली देने की बात की।

आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि तू बहुत भाजपा नेता बनता है। अगर हर महीने रुपए न दिए तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उनकी जेब में रखे रुपए भी छीन लिए और हर महीने नंदपला गांव में संजय और कामिल के नाम से रुपए पहुंचाने की बात कही। चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लो आए, तो आरोपी वहां से भागे हैं।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही

घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक भी मौके पर ही छोड़ गए। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की बाइक को थाने ले आई है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करा रही है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

लोधा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *