bjp has worked on kumbh and has given a reply to the opposition; Bhaskar latest news | BJP करीब 200 लोगों को ले जाएगी महाकुंभ: रहने से लेकर भोजन की भी सुविधा, बीजेपी दफ्तर से आज खुलेगी बसें – Patna News


पटना के वीरचंद पटेल स्थित बीजेपी दफ्तर से खुलेगी बसें।

बिहार में महाकुंभ पर लालू प्रसाद के बयान के बाद बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी गरीब लोगों को प्रयागराज ले जाने का निर्णय ली है। उन्हें बस से ले जाया जाएगा। रहना, भोजन और ट्रैवलिंग का कोई शुल्क नहीं देना होगा। दरअसल, लालू प्रसाद महाकुंभ को फालतू बताया

.

करीब 200 लोगों को ले जाया जाएगा

बीजेपी कार्यालय से बुधवार को करीब 11 बजे कई बसें महाकुंभ के लिए खुलनेवाली है। एनआरआई सेल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 200 लोगों को लेकर जाया जा रहा है । भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा का कहना है कि करीब 200 लोगों को ले जाने का प्रबंध किया गया है ।

इसमें आने जाने का , खाने पीने और वहां रहने का सारा इंतजाम किया जा रहा है । महाकुंभ का अनुभव सभी को मिलना चाहिए। 53 करोड़ लोग अभी तक स्नान कर चुके है। यहां के जो लोग सक्षम नहीं थे, उन्हें हम अब ले कर जा रहे है । करीब 200 लोगों को चार बसों से ले जा रहे हैं ।

महाकुंभ पर पूरे विश्व में चर्चा

लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिन्हा ने कहा है कि यह आस्था पर बड़ी चोट है। ऐसी टिप्पणियों से करोड़ों लोगों की भावना आहत होती है। महाकुंभ में दुनिया से भी लोग आ रहे हैं। इसके बारे में ऐसा बयान देना गलत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *