BJP government betrayed every section, campaigned for Deepti and ward candidates | भूपेश ने कहा -: भाजपा सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया, दीप्ति और वार्ड प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार – Raipur News


निकाय चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है। शनिवार काे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे समेत कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। इस दाैरान भूपेश ने कहा वादाखिलाफ़ी वाली भाजपा सरकार से हिसाब लेने का अवसर आ ग

.

किसान, युवा, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, ओबीसी, सामान्य हर वर्ग के कल्याण के लिये कांग्रेस सरकार जो योजना चलाती थी भाजपा ने सब बंद कर दिया। चुनाव देखकर फिर से महतारी वंदन का फार्म भरवा रहे हैं। भूपेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल में एक भी आवास नहीं बनाया। अब लोगों को धोखा देने पीएम आवास का फार्म भरवा रहे हैं।

एक साल में न महतारी की याद आई और न आवासहीनों की। उन्होंने दीप्ति दुबे और वार्डों के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि निगम चुनाव महत्वपूर्ण है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *