BJP accuses Hemant of land jihad | भाजपा ने हेमंत पर लगाया लैंड जिहाद का आरोप: अंतू तिर्की की डायरी खोल सकती है कई बड़े राज, प्रतुल शाहदेव बोले झारखंड में गैंग्स ऑफ़ छोटानागपुर – Ranchi News

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा ने हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला।प्रतुल ने आरोप लगाया की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ़ छोटानागपुर काम कर रहा है जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था। प्रतुल ने कहा लव जिहाद को सरकार ने पूरे तरीके से नजरअंदाज करके रखा था। अब लैंड जिहाद भी इस सरकार में शुरू हो गया। प्रतुल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन पर कब्जे में जिन लोगों पर कागजात के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा उनमें प्रमुख है इरशाद, अफसर अली,इम्तियाज ,सद्दाम, ताल्हा, और फैयाज। प्रतुल ने जानना चाहा की क्या यह बात सही है कि रात के 8:00 बजे के बाद इस गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास में एंट्री करने की खुली छूट थी और उसे समय सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ कर दिया जाता था? प्रतुल ने एजेंसियों से आग्रह किया कि उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी से बुलाकर इस मुद्दे पर जानकारी ली जाए क्योंकि अब तक तो सीसीटीवी फुटेज इन लोगों ने नष्ट कर दिया होगा प्रतुल शाहदेव ने कहा लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया। इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया। जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान,इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद ,हुसैन ,मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है। प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन ऑफ पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है वह साफ दिख रहा है कि इनको कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

जमीन के साथ रोजगार की लूट प्रवक्ता ने कहा, इस सरकार ने

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *