Bird flu in Koriya; eggs, chicks and chickens destroyed, Alert in Surguja and surajpur | बर्ड फ्लू; नष्ट किए गए अंडे, चूजे एवं मुर्गियां: कोरिया में बर्ड फ्लू के बाद हड़कंप, सूरजपुर एवं सरगुजा में भी अलर्ट – koriya News


कोरिया। कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में मौजूद सभी चूजों, अंडों, मुर्गियों और बटेरों को नष्ट कर दिया गया है। कोरिया कलेक्टर ने एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को इंफेक्टेड जोन और 1

.

कोरिया जिले में बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में 12 मुर्गियों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि हुई है। भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज की रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सोमवार को आपातकालीन बैठक आयोजित कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

नष्ट किए गए अंडे, चूजे एवं मुर्गियां प्रशासन द्वारा रातभर अभियान चलाकर कुक्कुट पालन केंद्र में मौजूद 19095 अंडे, 9998 चूजे, 2487 एडल्ट मुर्गियां और 2448 बटेरों को नष्ट किया गया। पशु चिकित्सा सेवाओं की उप संचालक विभा सिंह बघेल के नेतृत्व में पूरा अमला पीपीई किट पहनकर अंडे, मुर्गियों एवं चूजों को नष्ट करने में जुटा रहा।

सभी पक्षियों को केंद्र के भीतर ही खोदे गए गड्ढों में दफनाया गया,ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पक्षियों को नष्ट करने के बाद अब केंद्र को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है। मौके पर अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार अमृता सिंह और पशु चिकित्सा सेवाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर ऐहतियात

  • 1 किलोमीटर तक का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन और 10 किमी का क्षेत्र सर्विलांस क्षेत्र रहेगा।
  • इस क्षेत्र में अपनी मुर्गियां बाहर चरने न छोड़ने जनता से अपील की गई है।
  • इस क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों अंडे एवं मांस तथा मुर्गीदाना का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 5 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे हेतु 5 टीम गठित की गई हैं।

सरगुजा एवं सूरजपुर में भी अलर्ट कोरिया के पूर्व रायगढ़ में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। कोरिया में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सरगुजा एवं सूरजपुर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बर्ड फ्लू का कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल इसकी सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *