Binance Founder Changpeng Zhao Money Laundering Case Update | Cryptocurrency Exchange | बाइनेंस के फाउंडर चांगपेंग झाओ को 4 महीने की जेल: एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के उल्लंघन का आरोप, नवंबर 2023 में ₹35,000 करोड़ जुर्माना लगा था

  • Hindi News
  • Business
  • Binance Founder Changpeng Zhao Money Laundering Case Update | Cryptocurrency Exchange

नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर और पूर्व CEO चांगपेंग झाओ को चार महीने जेल की सजा सुनाई गई है। झाओ पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

चांगपेंग झाओ पर साइबर क्रिमिनल्स, टेररिस्ट ग्रुप्स और चाइल्ड एब्यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म से व्यापार करने की अनुमति देने जैसे कई अन्य आरोप भी हैं। सिएटल की डिस्ट्रिक्ट जज रिचर्ड जोन्स ने यह सजा सुनाई है।

₹35 हजार करोड़ लगा था जुर्माना
पिछले साल नवंबर में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने बाइनेंस पर 4.3 बिलियन डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाते हुए कहा था, ‘अपने अपराधों के कारण बाइनेंस दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज बना।

अब यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े कॉर्पोरेट पेनाल्टीज में से एक का भुगतान करेगा।’ इसके बाद झाओ को अपनी ही कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही अगले 3 साल तक कंपनी में कोई मैनेजमेंट पोजिशन भी होल्ड करने पर रोक लगा दी गई थी।

चांगपेंग झाओ को जेल होने के बाद बाइनेंस का शेयर करीब 9% गिर गया है। भारतीय समयानुसार 1:04 बजे यह 583.23 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

चांगपेंग झाओ को जेल होने के बाद बाइनेंस का शेयर करीब 9% गिर गया है। भारतीय समयानुसार 1:04 बजे यह 583.23 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

जेल जाने वाले सबसे अमीर व्यक्ति
क्रिप्टो मार्केट में चांगपेंग झाओ को CZ के नाम से जाना जाता है। झाओ अमेरिका में और संभवतः दुनियाभर में जेल जाने वाले सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार झाओ की नेटवर्थ 43 बिलियन डॉलर करीब (3.59 लाख करोड़ रुपए) है।

2017 में हुई थी बाइनेंस की शुरुआत
बाइनेंस की शुरुआत 2017 में एक क्रिप्टो-एक्सचेंज हुई थी। बाइनेंस के इकोसिस्टम में कई क्रिप्टोएक्सचेंज हैं, जिसका इसने अधिग्रहण किया है और उन्हें बनाया है। इसके अलावा इसके पास खुद की क्रिप्टोकरेंसी, कई क्रिप्टो वॉलेट और नई क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च करने वाला एक लॉन्चपैड भी है।

यह खबर भी पढ़ें…

सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस के CEO का इस्तीफा: चांगपेंग झाओ को अमेरिकी कानून तोड़ने का दोषी पाया गया, रिचर्ड टेंग नए CEO

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर और CEO चांगपेंग झाओ ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्हें अमेरिकी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून तोड़ने का दोषी पाया गया है। क्रिप्टो एक्सचेंज 4.3 बिलियन डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना भी देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें…

एपल ने बाइनेंस सहित 9 क्रिप्टो-एक्सचेंज ऐप स्टोर से हटाए: भारत के कानून तोड़ रहे थे ये ऐप, वित्त मंत्रालय ने जारी किया था नोटिस

टेक कंपनी एपल ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कुकॉइन और OKX जैसे अन्य ऐप को भी हटा दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *