जानकारी देते हुए डीएसपी मदन धीमान
बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बंदूक में रौंद भरते हुए फोटो वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किवती ठाकुर के रूप में हुई है, जो तरेड़ गांव का रहने वाला है।
.
थाना सदर पुलिस को बामटा चौक पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक ने लोगों में दहशत फैलाने के मकसद से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बंदूक में रौंद डालते हुए फोटो शेयर किया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की और सूचना को सही पाया।
बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह घटना समाज में अवैध हथियारों के प्रदर्शन और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर गंभीर चिंता का विषय है।