Bilaspur Police | spread terror social Media | illegal weapons youth arrested  | बिलासपुर में अवैध हथियार रखने वाला गिरफ्तार: बंदूक में रौंद भरते फोटो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, दहशत फैलाने के लिए शेयर किया – Bilaspur (Himachal) News


जानकारी देते हुए डीएसपी मदन धीमान

बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बंदूक में रौंद भरते हुए फोटो वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किवती ठाकुर के रूप में हुई है, जो तरेड़ गांव का रहने वाला है।

.

थाना सदर पुलिस को बामटा चौक पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक ने लोगों में दहशत फैलाने के मकसद से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बंदूक में रौंद डालते हुए फोटो शेयर किया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की और सूचना को सही पाया।

बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह घटना समाज में अवैध हथियारों के प्रदर्शन और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर गंभीर चिंता का विषय है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *