![]()
बिलासपुर पुलिस द्वारा चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर।
हिमाचल के बिलासपुर में पुलिस ने चार युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। घुमारवीं पुलिस ने बीती रात को सनौर में नाका लगाकर जब युवकों की तलाशी ली तो उनसे 255.7 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
बता दें कि घुमारवी पुलिस ने फोरलेन पर सनौर के पास बीती रात को नाका लगाया। इस दौरान कुल्लू से बिलासपुर की ओर आ रही एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका और उसकी तलाशी ली गई।
तेल की टंकी के ढक्कन में छिपा रखी थी चरस
शातिरों ने चरस तेल की टंकी के ढक्कन के अंदर छिपा रखी थी। चरस बरामद होते ही पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार किया। चार युवक कुल्लू जिला के जरी क्षेत्र के रहने वाले है। इनकी पहचान प्रदीप, नरेंद्र, तूफान और अजू ठाकुर के रूप में हुई है। आज इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
संगठित तस्करी को रोकने को अभियान जारी: DSP
डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस संगठित तस्करी को रोकने के लिए लगातार नाके और तलाशी अभियान चला रही है। घुमारवीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि किसी भी नशा तस्कर को नहीं बख्शा जाएगा।
