Bilaspur Markand civil hospital Power failure | मोबाइल का फ्लैश जलाकर डॉक्टर कर रहे इलाज: बिलासपुर सिविल हॉस्पिटल में बिजली गुल, अंधकार में डॉक्टर और मरीज – Bilaspur (Himachal) News

बिलासपुर के मार्कण्ड सिविल हॉस्पिटल में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने से अस्पताल परिसर अंधेरे में डूब गया। हालात इतने खराब हैं कि डॉक्टरों को मोबाइल की लाइट का सहारा लेकर मरीजों की जांच और दवाइयां लिखनी पड़ रही हैं। मरीजों के वार्ड और परिसर के

.

मरीजों को उठानी पड़ी भारी समस्या बिजली न होने के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वार्डों में अंधेरा होने से न तो मरीज आराम से रह पा रहे हैं और न ही स्वास्थ्य कर्मी सुचारु रूप से काम कर पा रहे हैं।

मोबाइल के फ्लैश से डॉक्टर कर रहे इलाज

मोबाइल के फ्लैश से डॉक्टर कर रहे इलाज

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल मरीजों ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने भी इस समस्या पर चुप्पी साध रखी है। मरीज और उनके परिजन अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

अस्पताल जैसी जगह पर बिजली का संकट स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। इस समस्या की ओर प्रशासन को संज्ञान लेना अत्यंत जरूरी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *