Bilaspur Itwari-Tatanagar Express cancelled due to mega block | बिलासपुर जोन की कई गाड़ियां देरी से रवाना होगी: पोसैता स्टेशन यार्ड में गर्डर लॉन्चिंग; मेगा ब्लॉक के चलते इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल – Bilaspur (Chhattisgarh) News


चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में गर्डर लांचिंग के चलते बिलासपुर जोन की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 17 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवार

.

मेगा ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। देरी से रवाना होने वाली गाडियां इस प्रकार है-

  • – 16 दिसम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • – 16 दिसम्बर को हुजूर साहेब नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • – 16 दिसम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • – 17 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा शुरू करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *