Bilaspur indigenous products will be seen in Science College ground | साइंस कॉलेज मैदान में लगेगी स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी: बिलासपुर में 15 से 21 नवंबर तक चलेगा स्वदेशी मेला, 9 को हनुमान चालीसा का पाठ – Bilaspur (Chhattisgarh) News


स्वदेशी मेले का लुत्फ उठाएंगे लोग।

बिलासपुर में 15 से 21 नवंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से लघु उद्योगों को बाजार की सुविधा मिलेगी।

.

बुधवार को आयोजकों ने मेला स्थल पर भूमि पूजन किया। 9 नवंबर को यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

लघु उद्यमियों के उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

स्वदेशी मेला के संयोजक डॉ ललित मखीजा ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच की ओर से हर साल यह आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लघु उद्यमियों के उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ ही मंच प्रदान करना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे

इस दौरान मेले में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक नृत्य और गीतों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इससे स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिल सकेगा और उनकी प्रतिभा सामने आएगी।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य व मेला संयोजक समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस वर्ष के मेला संयोजक डॉ ललित मखीजा, यूगल शर्मा को सह संयोजक सर्वसम्मती से बनाया गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में सीबीएमडी प्रबंधक सुब्रत चाकी, डॉ सुशील श्रीवास्तव, अरुणा दीक्षित, गोपाल शर्मा, गुलशन ऋषि,रामदेव कुमावत, डॉ नीता श्रीवास्तव, नारायण गिरी गोस्वामी, सौमित्र गुप्ता, लक्की बंजारे, शोभा कश्यप, चंदना गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, कमल छाबड़ा, सुशांत द्विवेदी, जीआर जगत, जयेश पांचाल, तुषार पांसे, अभिजीत मित्रा, भृगु अवस्थी, बबिता ताम्रकार, चानी ऐरी सहित स्वदेशी मेला के सदस्य उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *