बांग्लादेश के खिलाफ बिलासपुर में प्रदर्शन।
बिलासपुर में आज हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नगर परिषद परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद एक रैली भी निकाली गई।
.
धरने के दौरान हिमाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट के सदस्य विजय शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वहां की घटनाएं लगातार चिंताजनक होती जा रही हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन हो रहा है।
विजय शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए और बांग्लादेश सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग करे।
धरने के बाद हिमाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गई कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। रैली में नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा, सदर विधायक त्रिलोक जमवाल झंडुता, विधायक जीत राम कटवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।