गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर व पुलिस टीम
बिलासपुर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय गंगश्याम सुंदर, पुत्र अमर सिंह, निवासी जलफर, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
.
जिले में बरमाणा पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से पुलिस ने 64.75 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गंगश्याम सुंदर से चरस मिलने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बरमाणा पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।