हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने घुमारवीं क्षेत्र के शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। टीम ने उससे 4.30 ग्राम चिट्टा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। प
.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वारघाट आरटीओ बैरियर के पास एक नशा तस्कर है। जिसके आधार पर टीम ने रेड की। टीम ने बैरियर के पास सघन जांच अभियान चलाया और प्रतीक नामक नशा तस्कर को धर दबोचा।
4.30 ग्राम चिट्टा बरामद
टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
लंबे समय से तस्करी में लिप्त था आरोपी
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया नशा तस्कर प्रतीक चौहान लंबे समय से चिट्टा तस्करी में लिप्त था और पुलिस को इसकी तलाश थी। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और पुलिस समाज को नशे से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस सफलता पर पुलिस प्रशासन ने विशेष टीम की सराहना की और जनता से अपील की, कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।