Bilaspur 5 year Girl Child Rape And Murder Case Update | पोर्न VIDEO देखकर बच्ची से रेप, फिर मर्डर: चिल्लाने पर घसीटा, ईंट-बत्ते से मारा; चॉकलेट का लालच देकर छत पर ले गया था नाबालिग – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 साल की बच्ची की इसी बिल्डिंग में खून से सनी लाश मिली है। 14 साल के लड़के ने रेप कर मार डाला।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 14 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से रेप किया, फिर उसे मार डाला। आरोपी ने पहले पोर्न VIDEO देखा। इसके बाद बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने छत पर ले गया। वारदात के वक्त चिल्लाने पर ईंट और बत्ते से मारा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्

.

बच्ची की अर्धनग्न लाश गीतांजलि सिटी कॉलोनी से लगे स्वर्णिम एरा कॉलोनी की बिल्डिंग की छत पर मिली थी। इसी बिल्डिंग में कोनी क्षेत्र के मजदूर काम करते हैं। परिवार सहित रहते भी हैं। इन्हीं मजदूरों में से एक मजदूर की बेटी की हत्या हुई है।

स्वर्णिम एरा कॉलोनी की इसी बिल्डिंग में बच्ची की हत्या हुई है।

स्वर्णिम एरा कॉलोनी की इसी बिल्डिंग में बच्ची की हत्या हुई है।

छत पर मजदूर ने देखी लाश

दरअसल, मंगलवार की सुबह एक मजदूर छत पर गया था। इस दौरान उसने देखा कि एक बच्ची मरी हालत में पड़ी है। खून से सनी भी है। वह घबरा गया। तत्काल छत से नीचे उतरा और आसपास मौजूद साथियों और बच्ची के पिता को जानकारी दी गई।

इसके बाद बच्ची के पिता ने सरकंडा थाने में सूचना दी कि एरा कॉलोनी की बिल्डिंग की छत पर बच्ची की लाश मिली है। सूचना मिलते ही SP रजनेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से सबूत जुटाए।

5 साल की बच्ची की लाश अर्धनग्न हालत में खून से सनी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

5 साल की बच्ची की लाश अर्धनग्न हालत में खून से सनी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बच्ची चॉकलेट लेने गई थी, लेकिन लौटी नहीं

वहीं मृत बच्ची की मां ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे के करीब बच्ची चॉकलेट लेने गई थी, तभी से लापता थी। बेटी की हर जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली थी। मंगलवार सुबह हमारी बच्ची मृत हालत में मिली। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले गए, करीब 50 से अधिक संदेहियों से, पास के ही चॉकलेट बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की गई। इस दौरान 14 साल के लड़के के बारे में जानकारी मिली। वह भी एरा कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने लड़के की पहचान कर हिरासत में लिया।

शोर मचाने पर बच्ची को मारा

बिलासपुर SP रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट खिलाने का लालच देकर छत पर ले गया। विरोध कर रही थी तो घसीटा। शोर मचाने पर बच्ची के सिर पर लकड़ी के बत्ते से मारा, जिससे उसकी मौत हुई। आरोपी लड़के के पैर पर भी खून के निशान मिले हैं। खून को धो नहीं पाया था।

  • बच्चों पर निगरानी रखने के लिए ग्राफिक्स से गुजर जाइए…
  • पोर्न एडिक्ट बनने की वजह और लक्षण जनने के लिए इस ग्राफिक्स से गुजर जाइए…

अब ग्राफिक में देखिए पोर्नोग्राफी देखने के मामले में दुनिया के कौन से 10 देश टॉप हैं…

3 पॉइंट्स में जानिए भारत में पोर्न वीडियो देखने को लेकर क्या हैं कानून

  • भारत में ऑनलाइन पोर्न देखना गैर-कानूनी नहीं है, लेकिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 में पोर्न वीडियो बनाने, पब्लिश करने और सर्कुलेट करने पर बैन है।
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के सेक्शन 67 और 67A में इस तरह के अपराध करने वालों को 3 साल की जेल के साथ 5 लाख तक जुर्माना देने का भी प्रावधान है।
  • इसके अलावा IPC के सेक्शन-292, 293, 500, 506 में भी इससे जुड़े अपराध को रोकने के लिए कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। चाइल्ड पोर्नोग्राफी में POCSO कानून के तहत कार्रवाई होती है।

……………………………..

छत्तीसगढ़ में रेप से संबंधित और भी खबर पढ़ें

4 दिन पहले गैंगरेप…अब नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी: भिलाई में सुसाइड नोट में लिखा- बॉयफ्रेंड ने कमरे में बुलाया, दोस्तों संग मिलकर दुष्कर्म किया

लड़की घर पर फांसी लगाकर जान दी है। कमरे में सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

लड़की घर पर फांसी लगाकर जान दी है। कमरे में सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

भिलाई में 17 साल की लड़की ने गैंगरेप के बाद घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आदी बारले (19) और उसके दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। लड़की के मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिले हैं, जिसमें 16 फरवरी को गैंगरेप का जिक्र है। घटना के दो दिन बाद रविवार 18 फरवरी को उसने सुसाइड किया है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *