Bilaspur 300 Crates Beer Seized Tempo Driver Arrest News Update | बिलासपुर में बियर की 300 पेटी जब्त: टेंपो ड्राइवर गिरफ्तार, पंजाब से सप्लाई करने के लिए लाया – Bilaspur (Himachal) News


बिलासपुर में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गरामौड़ा में पंजाब से हिमाचल आ रहे एक टेंपो से अवैध रूप से ले जाई जा रही 300 पेटी बीयर जब्त की है।

.

आबकारी निरीक्षक धर्मपाल वर्मा के नेतृत्व में टीम ने एक्साइज बैरियर गरामौड़ा के पास नाकाबंदी की थी। टीम ने पंजाब से आ रहे टेम्पो (नंबर HP66A7392) को रोका। चालक ने टैंपो में सब्जी होने की बात कही। तिरपाल हटाने पर टीम को गत्ते की पेटियां मिलीं। जांच में पेटियों में टबर्ग स्ट्रोंग प्रीमियम सुप्रीम गोल्ड बियर पाई गई।

टैम्पो चालक नंद लाल बीयर का कोई पास या परमिट नहीं दिखा सका। नंद लाल कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के पिपलोग का रहने वाला है। आबकारी विभाग ने टैम्पो और शराब को पुलिस थाना स्वारघाट के हवाले कर दिया है। चालक के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *