Bike rider dies after colliding with tanker | टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत: पांच महीने पहले हुई थी शादी; शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के छपिया चौराहे के पास हुआ हादसा – asind News


आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के खेजड़ी के पास शनिवार रात करीब 8 बजे एक टैंकर की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक गुलाबपुरा से अपने गांव खेजड़ी लौट रहा था। गांव से तीन किलोमीटर पहले ही ये हादसा हो गया।

.

पुलिस ने बताया कि राधेश्याम (23) पुत्र नारायण लाल बलाई शनिवार शाम सात बजे गुलाबपुरा से अपने गांव खेजड़ी लौट रहा था। खेजड़ी गांव से 3 किलोमीटर पहले छपिया चौराहे के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने राधेश्याम को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह और दीवान सत्य नारायण खटीक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और गुलाबपुरा मॉर्च्युरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा।

पांच महीने पहले हुई थी शादी

परिजनों के अनुसार, राधेश्याम की शादी मार्च महीने में हुई थी। वह विजयनगर के महाप्रज्ञ कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को छुट्टी होने के चलते शनिवार शाम को घर जा रहा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *