Bike rider dies after being hit by a car | कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत: दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस – Hanumangarh News


हिसार बायपास पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया।

हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र में हिसार बायपास पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस

.

हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि विक्रमजीत (30) पुत्र साजनराम सांसी निवासी मुन्सरी पीएस गोगामेड़ी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई कश्मीरी लाल पुत्र साजन राम और चचेरा भाई तारांचद पुत्र जग्गूराम निवासी मुन्सरी मंगलवार को बाइक से भादरा शहर के आस पास के गांवों में फेरी का कार्य करने के लिए गए थे। हिसार बायपास की ओर से नोहर की ओर अजय होटल के पास पहुंचे तो सामने से आई ब्रेजा कार का ड्राइवर तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आया और बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताराचंद गंभीर घायल हो गया। ताराचंद का भादरा के अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *