Bike rider collides with divider, condition critical | डिवाइडर से टकराया बाइक सवार: गंभीर हालत में इंदौर रेफर, रामनगर में रात 3 बजे हादसा; खून से लथपथ हो गई एंबुलेंस – Khandwa News

रात 3 बजे डिवाइडर से टकराकर गिरा बाइक सवार। घटनास्थल पर बिखरा खून।

खंडवा के रामनगर क्षेत्र में एक बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया। बाइक करीब 100 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। घटना रात 3 बजे की है। एक राहगीर की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से तड़के 6 बजे उसे इंदौर रेफर किया

.

मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट मुकेश पगारे, ईएमटी हितेंद्र बघेल के मुताबिक, घायल रोड के बीच में अकेला लहुलुहान हालत में था। बाइक डिवाइडर से टकराते हुए दूर पड़ी थी। पूछताछ में उसने खुद का नाम मुरली (36) निवासी ग्राम सिरसौद (छैगांवमाखन) का होना बताया।

हादसे की सूचना एक राजा नाम के कॉलर ने दी थी। एंबुलेंस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाए और ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया। घायल के परिजन को सूचना दी। सुबह 6 बजे के करीब डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया।

घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया।

घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया।

24 घंटे मवेशियों का जमावड़ा, खतरनाक मोड़

रामनगर, जसवाड़ी रोड पर लगातार हादसे की वजह मवेशियों का जमावड़ा, अंधे मोड़ और उतार-चढ़ाव सहित जगह-जगह क्रॉसिंग है। इस रोड पर 24 घंटे मवेशियों का जमावड़ा रहता है। डिवाइडर की हाइट कम होने से मवेशी उन पर चढ़कर घूमते हैं।

मवेशी कब वाहन के सामने कूद जाए और दुर्घटना हो जाए, यह कह नहीं सकते। जसवाड़ी निवासी लॉ स्टूडेंट मानवेंद्रसिंह ने इस संबंध में जनहित याचिका लगा रखी है। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी को भी अवगत कराया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *