Bike crushes 11 year old girl, death | बाइक ने 11 साल की बच्ची को कुचला, मौत: घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, झांसी में इलाज के दौरान दम तोड़ा – Jhansi News


दतिया के भांडेर में घर के बाहर झाड़ू लगा रही 11 साल की बच्ची को एक बाइक ने कुचल दिया। झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। भांडेर निवासी महेश बाल्मीकि की 11 साल की बेटी राधिका गांव के सरकारी सकूल में 6वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनो

.

हादसे में राधिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजन और आसपास के लोग एकत्र हो गए और राधिका को भांडेर सीएचसी ले गए। वहां से परिजन झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां पर इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई।

6 बहनों में सबसे छोटी थी

राधिका की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। राधिका 6 बहनों में सबसे छोटी थी, जबकि उसका एक बड़ा भाई है। राधिका के पिता मजदूरी करते हैं। बेटी की लाश देखकर मां निर्मला का रो रोकर बुरा हाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *