Bike collided with a parked truck in Basia, two youths died, one seriously injured | गुमला में सड़क दुर्घटना: बसिया में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल – Gumla News


गुमला जिला के बसिया में रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर बाइपास में हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

.

जानकारी के अनुसार, बसिया पेट्रोल पंप के पास स्थित पुरुषोत्तम राम चक्रवर्ती के फास्ट फूड होटल में काम करने वाले तीन मिस्त्री रविवार को छुट्टी मना रहे थे। इनमें गरई निवासी रामजीत महतो (30), नेपाल निवासी जीवन थापा और शिवपुरी बसिया निवासी रामा गोप उर्फ छोटू (30) शामिल थे।

परिचित के घर से लौटने के दौरान हादसा

तीनों पहले रामजीत महतो के घर गए कोनबीर गए थे और वहां से खाना खाकर बसिया लौटे। बसिया पेट्रोल पंप में काम कर रहे रामजीत ने अपने भाई से बाइक ली और तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कोनबीर की ओर गए। वापस लौटते समय मनोज साहू के घर के पास खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक पीछे से जोरदार टक्कर मार गई।

हादसे में दो की मौके पर मौत

इस हादसे में रामजीत महतो और जीवन थापा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रामा गोप उर्फ छोटू की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला रेफर कर दिया गया है।

वही बसिया पुलिस पहुंच मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *