![]()
रतलाम के रोटरी गार्डन के पास बुधवार देर रात एक बाइक धूं-धूं कर जल उठी। आग की लपटे जोर-जोर से उठने लगी। आग बुझ पाती इसके पहले बाइक पूरी तरह से जल गई।
.
घटना रात करीब 9 बजे की है। रोटरी गार्डन के पास स्थित दो दुकान के ओटले पर रखी बाइक में आग लग गई। आग किस कारण से लगी है या लगाई गई है। इस बारे में पता नहीं चल पाया है। बाइक मालिक भी सामने नहीं आया है। राहगीरों ने बाइक में आग की लपटे देख फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर लॉरी ने आकर आग बुझाई। बाइक पूरी तरह से जल गई। बताया जा रहा है जिस जगह बाइक में आग लगी है उसके आसपास बाइक गैरेज है। जहां बाइक रखी हुई थी उसके पास कचरा भी पड़ा हुआ था।
स्टेशन रोड पुलिस थाना मामले की जांच कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बाइक मालिक के सामने आने के बाद विस्तृत रूप से जानकारी मिल पाएगी।
