Bihar Vibhuti Late Sitaram Singh’s 76th birth anniversary was celebrated | बिहार विभूति स्व. सीताराम सिंह की 76वीं जयंती मनाई गई – Motihari (East Champaran) News

.

बिहार विभूति स्व सीताराम सिंह की 76वीं जयंती मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में समारोह पूर्वक मनाई गई। उक्त अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सीताराम बाबू एक समदर्शी व्यक्तित्व के स्वामी थे। वह सामाजिक मूल्यों के प्रति समर्पित एक ऐसे व्यक्ति थे। जिन्होंने शिक्षा एवं सामाजिक विकास के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित किया। उन्होंने समाजवाद को धरातल पर उतारने के लिए कई मानदंड स्थापित किया। उनके सच्चे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज चंपारण में सामाजिक न्याय और समाजवाद की राजनीति विकसित हुई है। मंत्री ने उनके आदर्शों को अनुकरणीय बताया। स्व सीताराम बाबू के पुत्र बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए कहा की पिताजी का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो राह दिखाई है उस पर चलने का प्रयास कर रहा हूं और आम जनता के सार्थक सहयोग से बिहार विभूति सीताराम बाबू के सपनों को पूरा करने का प्रयास आजीवन करता रहूंगा। सीताराम बाबू न केवल उनके अभिभावक थे, बल्कि क्षेत्र की जनता और समान विचारधारा में विश्वास रखने वालों के अग्रज थे। समारोह को विधायक सुनील मणि तिवारी, श्याम बाबू यादव, उपमेयर लालबाबू प्रसाद, पूर्व विधायक से लक्ष्मी नारायण यादव, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर संजय श्रीवास्तव आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *