Bihar Police Mission-2025, Models and influencers will make people aware | बिहार पुलिस का मिशन-2025: आम जनता से 5 संकल्प लेने की अपील, मॉडल और इंफ्लुएंसर लोगों को करेंगे जागरूक – Patna News


बिहार पुलिस ने मिशन 2025 की शुरुआत की है। इसके तहत आम जनता को मॉडल और इंफ्लुएंसर जागरूक करेंगे। साथ ही नए साल पर 5 संकल्प लेने की अपील की गई है।

.

पुलिस मुख्यालय से चौबीसों घंटे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाती है। अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके।

पांच संकल्प लेने की अपील

1. यातायात नियमों का पालन करें। खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें।

2. नशे को गुड बाय कहेंगे। परिवार के साथ एन्जॉय करेंगे।

3. अफवाह नहीं फैलाएंगे। स‌द्भाव के साथ खुशियां मनाएंगे।

4. विधि व्यवस्था का सम्मान और अपराधमुक्त बिहार का निर्माण करेंगे।

5. व्यवहार में सुधार लाएंगे। साथ ही महिलाओं का सम्मान करेंगे।

वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी

पटना की सीनियर डाइटिशियन रूपाली सिंह ने पुलिस का साथ देने का वादा करते हुए संकल्प लिया है कि स्कूटी चलाते हमेशा हेलमेट पहनेंगी। साथ ही इसके लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हेलमेट बहुत जरूरी है। अपने लिए और अपनी जान के लिए।

मेडिकल छात्रा और मॉडल त्रुशिका का कहना है कि हर न्यू ईयर पर हमलोग कोई न कोई रेजोल्यूशन लेते हैं। आज संकल्प लेती हूं कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगी। समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी।

नशे के खिलाफ लोगों को करेंगे जागरूक

मॉडल अंकिता झा ने नशे के खिलाफ राज्य सरकार और बिहार पुलिस के अभियान में अपना सहयोग करने का संकल्प लिया है। अंकिता ने संकल्प लेते हुए कहा कि मैं बिहार पुलिस का हमेशा साथ दूंगी। नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी, ताकि अपना बिहार और भी खुशहाल बन सके।

स्टोरी टेलर उत्तम झा ने कहा कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगा। अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड हाई सिक्योर रखूंगा। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा के प्रति खुद भी जागरूक रहूंगा और दूसरों को भी करूंगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *