Bihar BJP President Dilip Jaiswal Attacks on Tejashwi and Rahul Gandhi | दिलीप जायसवाल- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता: राहुल गांधी पर बोले- बुजुर्ग सांसद को उन्होंने धक्का दिया, माफी मांगे – Patna News


बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वीडियो कॉल वाला नेता बताया है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आज छात्रों को वीडियो कॉल कर रहे हैं। अच्छा है कि देश से ही बात कर रहे हैं, विदेश से नह

.

राहुल गांधी को कानून देगी सजा

दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेचैन हो गए हैं। सत्ता की भूख ने उनके इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। देश-विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का काम करते हैं। बुजुर्ग सांसद को उन्होंने धक्का दे दिया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को कानून जरूर सजा देगी।

100वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम

पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। दिलीप जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश नहीं भूल सकता। इसलिए 100वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। 1 वर्ष तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। उनके कृति और व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दूसरा कार्यक्रम 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *