Biggest Anti Naxal operation Chhattisgarh high Level Meeting CM Sai | सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद हाईलेवल मीटिंग: रायपुर में CM साय बोले- नक्सलवाद का खात्मा करके ही दम लेंगे; कल मारे गए 31 नक्सली – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ में इसे अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन कहा जा रहा है। देर रात मुख्यमंत्री साय ने रायपुर में इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग भी ली।

.

इस मीटिंग में अधिकारियों के साथ एनकाउंटर की समीक्षा की गई। साथ ही मौजूदा हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी।

2 घंटे फायरिंग फिर मिले शव और हथियार

मुठभेड़ दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर हुई। ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच जंगल में 2 घंटे फायरिंग हुई। फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ AK-47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं। इस एनकाउंटर में महिला नक्सली कमांडर नीती के भी मारे जाने की खबर है।

वह इलाका जहां मुठभेड़ हुई है।

वह इलाका जहां मुठभेड़ हुई है।

लाल आतंक पर शाह की अटैकिंग रणनीति का हिस्सा

प्रदेश में हुए इस बड़े नक्सल एनकाउंटर को हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद तैयार की गई रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल 23 से 25 अगस्त तक अमित शाह 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे।

यहां उन्होंने नक्सल प्रभावित 7 राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक ली थी। इसमें सातों राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अर्द्ध-सैनिक बल के ऑफिसर शामिल हुए थे। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की गई थी। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सली मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सरेंडर करें या फोर्स की कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

अप्रैल में 29, अब अक्टूबर में 31 नक्सली ढेर

इसी साल 15 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेटिया थाना इलाके के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 15 महिला समेत कुल 29 नक्सली मारे गए थे। इनमें 2 DVCM कैडर के नक्सली थे, जिनपर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। साढ़े 5 घंटे तक यह मुठभेड़ चली थी। यह छत्तीसगढ़ के नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर था लेकिन इस बार ये संख्या बढ़कर 30 के पार चली गई है।

करीब 10 लाख की इनामी नक्सली है नीती

महिला नक्सली कमांडर नीती के भी इस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। ये DVCM कैडर की थी जिस पर करीब 8 से 10 लाख रुपए का इनाम था। वह नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन में सक्रिय थी। इसके साथ ही एक DKSZC कैडर का नक्सली भी मारा गया है।

सुकमा मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली।

सुकमा मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली।

एक महीने पहले 3 महिला नक्सली ढेर

  • 29 अगस्त को नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इसमें 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को ढेर किया गया था। इनकी शिनाख्त उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और PLGA कम्पनी नंबर 05 के सदस्य के रूप में हुई।
  • 2024 में अब तक 171 से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ से पहले बताया था कि बस्तर संभाग में मानसून सीजन में ही 212 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 201 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है।

सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 171 नक्सलियों को मार गिराया इस साल बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं।

उधर, 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया था। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए।

ये खबरें भी पढ़ें: CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 41 लाख इनामी समेत 3 नक्सली ढेर:अबूझमाड़ में मारा गया DKSZC कैडर का माओवादी; जनवरी से सितंबर तक 157 ढेर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 25 सितंबर को सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें एक नक्सली की पहचान DKSZC मेंबर रुपेश और दूसरे की DVCM जगदीश के रूप में हुई है।एनकाउंटर में मारे गए दोनों नक्सली पर 41 लाख का इनाम था। वहीं मृत महिला नक्सली की पहचान नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर…

मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया:छत्तीसगढ़ में माओवादियों के गढ़ में घुसे; कल सुरक्षाबलों के कैंप पर किया था हमला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 14 सितंबर को जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। मारे गए नक्सली का शव भी बरामद हो गया। शव के पास से ही भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुई थी। सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *