![]()
राजद नेता और प्रत्याशी रजनीश यादव
कहलगाव विधानसभा से राजद प्रत्याशी रजनीश यादव ने बड़ा बयान दिया है। 22 अक्टूबर (बुधवार) को रजनीश कुमार ने कहा कि राजद की सरकार बनने पर युवाओं के हित में काम होगा। उन्होंने कहा कि हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा। वहीं इस दौरान वो
.
सरकारी नौकरी में कहलगांव को ज्यादा भागीदारी पर जोर
राजद नेता ने कहा कि हमारी पार्टी का जो ये वादा है उसे सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा और मेरी जिम्मेदारी यह रहेगी की मिलने वाली सरकारी नौकरियों में कहलगांव को लोगों को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दिला सकूं। जिसके लिए शत प्रतिशत काम करुंगा।
राजद प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के दौरान सन्हौला प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रहे थे, एसी दौरान उन्होंने उक्त बातें कही। मीडिया से बात करते हुए रजनीश यादव ने आगे कहा कि उनकी पहली प्राथमिकताओं में युवाओं को नौकरी के साथ ही कहलगांव के लोगों तक एनटीपीसी का वास्तविक लाभ पहुंचाना भी है।
ग्रामीणों ने दौरे के दौरान अपनी स्थानीय समस्याएं उनके सामने रखीं। रजनीश यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वे लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि कहलगांव के लोगों को अभी भी एनटीपीसी का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है। उनकी जीत के बाद, एनटीपीसी कहलगांव का वास्तविक फायदा क्षेत्र की जनता तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
पहले गार्जियन बताया, फिर कहा मोदी का हनुमान
चुनावी यात्रा के दौरान जब पत्रकार ने रजनीश यादव से बात की, तो वे अपने विचारों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज दिखाई दिए। जब उनसे निर्दलीय उम्मीदवार पवन यादव के बारे में पूछा गया, तो रजनीश ने कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्हें “गार्जियन” बताया।
लेकिन अगले ही पल जब महागठबंधन के दूसरे प्रत्याशी, कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए से भी दो उम्मीदवार हैं – शोभानंद मुकेश और पवन यादव।
जब पत्रकार ने स्पष्ट किया कि पवन यादव निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, तो रजनीश ने कहा “पवन यादव खुद को ‘मोदी जी का हनुमान’ बताते हैं, ऐसे में वे अलग कैसे हुए?”
कौन हैं राजद प्रत्याशी ?
कहलगांव विधानसभा सीट लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन सीटों के बंटवारों पर सहमति नहीं बनने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना उम्मीदवार उतारा है। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजद ने इस सीट से युवा चेहरा रजनीश यादव को मैदान में उतारा है। 29 वर्षीय रजनीश यादव ने लंदन से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है और वे कहलगांव के ढाका मोड़ के निवासी हैं। रजनीश यादव को यह टिकट उनके पिता संजय प्रसाद यादव के प्रभाव के कारण मिला है, जो वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री हैं। यह कदम कहलगांव की राजनीति में एक नया समीकरण स्थापित कर रहा है।
कांग्रेस का गढ़ रही है सीट
कहलगांव विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास कांग्रेस से गहरा जुड़ा रहा है। यहां कई वर्षों तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सदानंद सिंह विधायक रहे, जिन्होंने क्षेत्र में कई विकास योजनाएं लागू कीं।
उनके निधन के बाद उनके बेटे शुभानंद मुकेश ने राजनीति में प्रवेश किया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थाम लिया। जदयू ने अब शुभानंद मुकेश को कहलगांव विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा भी एक मजबूत दावेदार हैं। कांग्रेस अपनी पारंपरिक सीट होने के नाते इस पर दावा कर रही हैं और अपना उम्मीदवार उसने राजद उम्मीदवार के सामने ही उतारा है।
इस बार मुकाबला दिलचस्प
इस बार का चुनाव मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। एक ओर अनुभवी नेता के पुत्र शुभानंद मुकेश हैं, तो दूसरी ओर झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश यादव। ऐसे में सीधा मुकाबला राजद और जदयू के बीच होने के आसार हैं। लेकिन दोनों ही तरफ से बागी नेता भी मैदान में हैं जो अपनों का ही नुकसान करेंगे। इस सीट से कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा ने भी नामांकन भरा तो वहीं भाजपा से बागी होकर पवन यादव भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैंदान में हैं। वही यहां से जन सुराज ने मंजर आलम को उतारा है। साथ ही जदयू के सांसद अजय मंडल के भाई अनुज मंडल भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि इस सीट करो लेकर अभी कुछ भी स्पषट तौर पर कहा नहीं जा सकता।
