Big news of Rajasthan quickly|Alwar 14 year old only son dies of dengue| Udaipur robbery gang busted from finance employee | राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट: अलवर में डेंगू से 14 साल के इकलौते बेटे की मौत; उदयपुर में फाइनेंस कर्मचारी से लूट गैंग का पर्दाफाश – Jaipur News

.

ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. 25 सवारियों से भरी बस में आग, VIDEO जयपुर में रविवार (13 अक्टूबर) रात चलती प्राइवेट बस में आग लग गई। बस में सवार 25 यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। चलती बस के नीचे बाइक आ गई, जिसकी वजह से निकली चिंगारी से बस में आग लग गई। (पढ़ें पूरी खबर)

2. पड़ोसी ने बच्चे के साथ किया गलत काम जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर पोते के साथ गलत काम करने की शिकायत दर्ज कराई हैं। महिला की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला बम! जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम बम होने की सूचना पर हडकंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने एटीएस, क्यूआरटी, सिविल डिफेंस और बीडीएस टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। मॉक ड्रिल का पता चलने पर टीमों ने राहत की सांस ली। (पढ़ें पूरी खबर)

जोधपुर की खबरें…

1. फरार आरोपियों को पकड़ने का अभियान जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम फरार और इनामी आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है, जिन्हें अलग-अलग नाम दिया गया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

2. 7 साल की मासूम से रेप मामला​​​​​​​ जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात 7 साल की मासूम से रेप के मामले में पीड़ित व आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे हुए है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

अजमेर की खबरें…

1. 2 घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स​​​​​​​ 52 दिन बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर अजमेर जेएलएन अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सोमवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। हालांकि डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

2. महिला के घर से जेवरात व नकदी चोरी​​​​​​​ नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ग्राम मस्जिद का बाड़िया राजोसी में सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर व नगदी चोरी का मामला सामने आया है। महिला ने अपने देवर व एक अन्य युवक पर चोरी का संदेह व्यक्त किया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

अलवर की खबरें…

1. डेंगू से 14 साल के इकलौते बेटे की मौत​​​​​​​ अलवर के थानागाजी क्षेत्र के खेड़ा निवासी 14 साल के लड़के की डेंगू से मौत हो गई। लड़का गिरिराज पिता श्रवण योगी की इकलौती संतान था। तेज बुखार के साथ उसके शरीर पर सूजन आई और हालत बिगड़ गई।​​​​​​​

(पढ़ें पूरी खबर)

2. टूरिस्ट के पास नजर आया टाइगर, VIDEO​​​​​​​ सरिस्का में टाइगर एसटी 15 की साइटिंग को देख टूरिस्ट रविवार शाम को गदगद हो गए। असल में सदर गेट रेंज के पास के क्षेत्र में टाइगर झाड़ियों में बैठा दिखा। जिसे टूरिस्ट काफी देर तक देखते रहे। एक बार ऐसा लगा मानो टाइगर कैमरे पर पॉज दे रहा हो।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

3. पिता,भाई-बहन को खोया, खुद हादसे में 3 साल बेड-रेस्ट पर​​​​​​​ अलवर के मालाखेड़ा के निवासी रनिंग पैरा एथलीट सुनील कुमार साहू (26) पैरालिंपिक प्रतियोगिताएं में 2018 से 2024 तक 12 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। अब वे 2028 में यूएस में होने वाले पैरालिंपिक की तैयारी कर रहे हैं।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

4. 92 ठिकानों पर दबिश देकर 156 बदमाशों को पकड़ा​​​​​​​ खैरथल जिले के सभी थानों की कुल 18 टीमों में शामिल 149 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 92 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 156 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

उदयपुर की खबरें…

1. फाइनेंस कर्मचारी से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार​​​​​​​ उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

कोटा की खबरें…

1. नशे में फॉरेस्टकर्मियों ने 2 युवकों से मारपीट की​​​​​​​ बुढादित थाना क्षेत्र में फॉरेस्टकर्मियों द्वारा दो युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंडावरा वन विभाग चौकी का घेराव किया और दोषी फॉरेस्टकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। ​​​​​​​

(पढ़ें पूरी खबर)

2. कोटा में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का आरोपी गिरफ्तार​​​​​​​ कोटा जिले की सांगोद थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीवान मीणा (38) बारां जिले छिपाबड़ौद थाना क्षेत्र के हरिपुरा पीपल्या गांव का रहने वाला है। जिसके खिलाफ बारां व कोटा में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

3. सड़क हादसे में रामगंज मंडी के​​​​​​​ पार्षद की मौत​​​​​​​ रामगंज मंडी नगर पालिका के वार्ड नंबर 27 से निर्दलीय पार्षद अमन यादव की रविवार देर शाम मध्यप्रदेश में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

सीकर की खबरें…

1. गुटखे के रुपए मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग​​​​​​​ पाटन इलाके में रायपुर इलाके में 3 दिन के भीतर फायरिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। रविवार रात करीब 9 बजे किराना की दुकान पर 20 रुपए का गुटखा फ्री में नहीं देने पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग की दी।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

2. सीकर में गरबा की धुनों पर थिरके लोग​​​​​​​ सीकर में लियो क्लब और लायन क्लब प्राइड की ओर से राणी सती गार्डन में गरबा का आयोजन किया गया। देर रात तक डीजे की धुनों पर शहरवासी खूब थिरके। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

बीकानेर की खबरें…

1. बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर का निधन​​​​​​​ बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर का निधन हो गया है। उनकी देह बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी। शाम करीब 4 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा रवाना होगी।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *