Big blow to drug peddlers | ड्रग पैडलरों को बड़ा झटका: ब्राउन सुगर के खेप के साथ दस तस्कर गिरफ्तार – Chatra News

चतरा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चतरा पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। करीब एक लाख रुपए के अवैध ब्राउन शुगर के खेप व जिंदा कारतूस के साथ दस शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम को यह कामयाबी हांथ लगी है।
पांच तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के बरैनी जाने वाले रास्ते के किनारे कठौतिया के समीप स्थित खाली मकान की घेराबंदी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और पिलाने का काम कर रहे पांच तस्करों को अवैध ब्राउन शुगर व दो राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि रामटुंडा के जंगल मे अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी होती है। सूचना पर गठित छापेमारी टीम ने तस्करों के निशानदेही पर जंगल की घेराबंदी कर चार तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों का रहा है इतिहास
एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बारह कागज के पुड़िया में 1.74 ग्राम ब्राउन शुगर, 105 अवैध ब्राउन शुगर डब्बा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। ये सभी पूर्व में भी जेल की हवा खा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तस्करों और माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में तस्करों को पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *