रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
हरियाणा में 13 नवंबर से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र बिना नेता विपक्ष के चल सकता है। इसके संकेत शनिवार (9 नवंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए। हुड्डा से जब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर सवाल
.
मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा, क्योंकि सभी महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं। बाकी पार्टी हाईकमान तय करेगा। जब हुड्डा से बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र चलने को लेकर सवाल किया गया तो हुड्डा ने कहा कि विपक्ष में हम हैं। 37 विधायकों का मजबूत विपक्ष है। अभी तो विधानसभा सत्र बिना प्रश्नकाल के हो रहा है।
बता दें कि कांग्रेस की हार के बाद भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष बनाने का विरोध किया जा रहा है। सांसद कुमारी सैलजा के ग्रुप से पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई को यह पद देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा हुड्डा ग्रुप से भी विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है।
रोहतक स्थित अपने आवास पर लोगों से बातचीत करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
कहा- चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद हलकों में मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं, आगे मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। रिजल्ट अच्छा आया, वोट प्रतिशत बराबर रहा। हार के कारणों को लेकर करण दलाल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है।
भाजपा सरकार ने 2 काम किए हैं। एक खाद नहीं मिलता, दूसरा MSP नहीं देते। इस सरकार के लिए कहावत है, ‘पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं’। पराली से प्रदूषण बहुत कम होता है। किसान पर यह थोपा जा रहा है। छोटे किसान कहां लेकर जाएंगे। सरकार को पराली का प्रबंधन करना चाहिए। खाद या बिजली बनानी चाहिए।
विधायक बीबी बत्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा ने पैसे बांटे हैं। उन्होंने इसका एक वीडियो भी दिखाया।
विधायक बत्रा का भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप
रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने भाजपा पर चुनाव में पैसे बांटने का भी आरोप लगाया। एक वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रभावित करने के लिए रोहतक में पैसे बांटे। जिसमें भाजपा के लोगो लगे लिफाफे में पैसे निकालते हुए व्यक्ति दिख रहा है।
_________________________________________________________________________________ हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बोले- भूपेंद्र हुड्डा नहीं बनेंगे नेता प्रतिपक्ष
हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने 8 नवंबर को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं है। नेता प्रतिपक्ष के लिए केवल 2 नामों पर ही विचार चल रहा है। इसमें पहला नाम अशोक अरोड़ा और दूसरा नाम पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई का है। अशोक अरोड़ा को जल्द कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन सकती है। पूरी खबर पढ़ें
20 साल में पहली दफा नेता प्रतिपक्ष का इतना इंतजार, वजह- कांग्रेस की लगातार 3 हार, नेताओं की खींचतान; CM तंज कस चुके-ढुंढवाओ
20 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी को हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण पिछले 3 चुनाव में कांग्रेस को लगातार मिली हार है। साल 2009 में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुमत से पीछे रह गई। (पूरी खबर पढ़ें)