भोटिया कुत्ते और तेंदुए में लड़ाई का वीडियो, जो कुल्लू जिला की सैंज घाटी का बताकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के दुर्गम क्षेत्र सैंज घाटी का बताया जा रहा है।
.
इसमें देखा जा सकता है कि भोटिया नस्ल का पहाड़ी कुत्ता तेंदुए से भिड़ जाता है। दोनों में काफी देर तक लड़ाई तक चलती है। वहां मौजूद कोई व्यक्ति इस लड़ाई का वीडियो बना देता है और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर देता हैं।

लड़ाई के बाद भागते हुए तेंदुआ
हालांकि इस लड़ाई में कुत्ता भी गंभीर से घायल हो जाता है। मगर आखिर में तेंदुआ थक हार कर मौके से भाग जाता है।
वीडियों में पीछे भेड़ के मेमने के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दे रही है। कहा जा रहा है कि तेंदुआ भेड़ पर हमले के लिए आया था, इस दौरान वहां मौजूद कुत्ते ने तेंदुए के हमले को नाकाम कर दिया।

तेंदुए और भोटिया कुत्ते में लड़ाई का वीडियो
गद्दी लोग पालते हैं भोटिया कुत्ता
हिमाचल में इस नस्ल का कुत्ता अक्सर गद्दी लोग पालते हैं, जो भेड़-बकरियां लेकर एक जगह से दूसरी जगह आते जाते हैं।
इस नस्ल का कुत्ता वफादार के साथ साथ भेड़ बकारियों की जंगली जानवरों से भी रक्षा करता है। यह बेहद खुंखार माना जाता है। गद्दी लोग पहाड़ों में जब सर्दियों में ऊंचे क्षेत्रों से मैदानी इलाकों में जाते हैं तो उस दौरान चार से पांच महीने तक सैकड़ों भेड़-बकरियों के साथ अपने घर से बाहर मैदानी इलाकों में रहते है।
इस दौरान खुले आसमान के नीचे राते कटती है। रात के वक्त भोटिया कुत्ता न केवल भेड़-बकरियों को जानवरों से बचाता है, बल्कि भेड़-बकरियों को ईधर उधर भागने से भी रोकता है।
हिमाचल के इन क्षेत्रों में पाया जाता है भोटिया कुल्ता
हिमाचल के किन्नौर, चंबा और कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र जहां गद्दी लोग भेड़ बकरियां पालते हैं, उनके पास इस नस्ल का कुत्ता मिलता है। हालांकि यह माना जात है कि भोटिया नस्ल का कुत्ता उत्तराखंड से पहाड़ी इलाकों से हिमाचल में लाया गया।