Bhopal’s retired officer was cheated of Rs 7 lakh by threatening to hold pension, 4 arrested from Chhattisgarh | साइबर ठगी: पेंशन होल्ड का डर दिखाकर भोपाल के रिटायर्ड अधिकारी से 7 लाख ठगे, छग से 4 गिरफ्तार – Bhopal News


पेंशन होल्ड का डर दिखाकर ठगों ने भोपाल के रिटायर्ड अधिकारी से 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। ट्रेजरी अधिकारी बनकर रिटायर्ड अधिकारी से लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट के नाम पर खाते की जानकारी ली, फिर उनके खाते से रकम निकाल ली।

.

साइबर क्राइम विंग ने छत्तीसगढ़ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10-10 हजार रुपए कमीशन पर खाता बेचने वाले तीन खाताधारक और ठगों तक किराए के खाते पहुंचाने वाला बिचौलिया शामिल है। एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र चौहान ने बताया कि वारदात 5 अप्रैल 2024 की है। जांच के दौरान पता चला कि रकम की निकासी कोलकाता स्थित बैंक की ब्रांच से हुई।

ठगों से जिस नंबर से कॉल किया था। वो असम का निकला। बैंक से पता चला यह खाते छग निवासी दुर्गेश टंडन, करन सोनवाने और राहुल सोनवाने के हैं। पता चला कि आरोपी हैदराबाद भाग निकले। पुलिस ने हैदराबाद टीम भेजी। इस बीच तीनों छग लौटे तो पुलिस ने पकड़ लिया।

अब तक 15 खाते ठगों तक पहुंचाए पूछताछ में विश्वनाथ खूंटे ने खुलासा किया वह ठगों तक करीब 15 खाते पहुंचा चुका है। अभी जिन तीन खातों की जानकारी सामने आई है उनमें सिर्फ 20 दिन में 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है। पुलिस बाकी खातों की डिटेल भी खंगाल रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *