Bhojpuri singer Pawan Singh’s wife made serious allegations against him | भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप: बोलीं- मेरे मां-बाप की इज्जत से खेला जा रहा, आत्मदाह के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह इस वक्त प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों वजहों से सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को छूते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ज्योति ने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी गायक के नाम लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। नोट के साथ उन्होंने पवन सिंह के साथ अपनी एक फोटो लगाई है, जिसमें वो उनकी मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं।

वो लिखती हैं- ‘आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं। लेकिन आप ने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे, मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा। लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया। बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया। दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं। मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं।’

ज्योति आगे लिखती हैं- ‘जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी, आप मुझे वही छोड़ देते। मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किए हैं कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेगा और मेरे मां-बाप पर उठेगा। मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं। अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की।

मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है। मैं तो आपका परिवार हूं। मुझे बहुत बुरा लगता है, जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है। लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं। इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए। आपकी पत्नी- ज्योति’

बता दें कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। पवन ने ज्योति से साल 2018 में शादी की थी। गायक ने पहली शादी साल 2014 में नीलम सिंह से की थी। हालांकि, शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। पवन सिंह का उनकी दूसरी पत्नी से भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। ज्योति पहले भी गायक पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। दोनों के रिश्तों में कई सालों से विवाद चल रहा है। इनके तलाक का मामला कोर्ट में है। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों साथ नजर आए थे, जिसके बाद मना जा रहा था कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *