Bhiwani village Nandgaon Cyclist Narendra Cycling to Amarnath | भिवानी के साइकिलिस्ट ने अमरनाथ के लिए रवाना: 2200 किलोमीटर करेंगे सफर, पर्यावरण व मानव कल्याण का दे रहे संदेश – Bhiwani News

भिवानी के गांव नंदगांव निवासी नरेंद्र पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण की भावना को अपने मन में लेकर साइकिल यात्रा पर निकले हैं। जो हजारों किलोमीटर की यात्रा करने वाले भिवानी जिला के नंदगांव निवासी 53 वर्षीय साईकलिस्ट नरेंद्र यादव पिछले 9 वर्षों से अपने

.

उन्होंने अपने गांव नंदगांव से अमरनाथ तक की 2200 किलोमीटर तक की यात्रा 23 जुलाई तक पूरा करने फिर से यात्रा शुरू की है। इस दौरान वे अपने रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर रुक-रुककर पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण संबंधी बातों का प्रचार करेंगे।

भिवानी के गांव नंदगांव निवासी साइकिलिस्ट नरेंद्र

भिवानी के गांव नंदगांव निवासी साइकिलिस्ट नरेंद्र

9 सालों से कर रहे साइकिल यात्रा अपनी यात्रा के दौरान भिवानी पहुंचे साइकलिस्ट नरेंद्र यादव ने बताया कि एक व्यक्ति अपने जीवन में 15 पेड़ों की लकड़ी को कम से कम खर्च करता है। ऐसे में उसका दायित्व भी बनता है कि वह अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, ताकि हमारा पर्यावरण व प्रकृति संरक्षित रह सकें। इसी उद्देश्य से वे पिछले 9 वर्षों के दौरान विभिन्न साईकिल यात्राएं कर लोगों को संदेश देते है। इस दौरान वे अपने कपड़े, बिस्तर व अन्य जरूरी सामान साईकिल पर साथ ही रखते है।

भिवानी के गांव नंदगांव निवासी साइकिलिस्ट नरेंद्र

भिवानी के गांव नंदगांव निवासी साइकिलिस्ट नरेंद्र

पर्यावरण व भाईचारे का दे रहे संदेश अब तक वे वर्ष 2022 में कश्मीर से कन्याकुमारी, नंदगांव से बाघा बॉर्डर, भिवानी से नेपाल के काठमांडू, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, वाराणसी, कोलकत्ता, जगन्नाथपुरी, गंगासागर सहित चारों धामों की यात्रा पूरी कर चुके है। वे पर्यावरण व भाईचारे का संदेश देने के साथ ही शरीर दान की बात भी कहते है कि उन्होंने अपना भी शरीर दान करवाया हुआ है।

वे पिछले 9 वर्षों से अपने गांव में ही सैकड़ों पेड़ लगा चुके हैं। वे वर्ष 2021 में चांदी के वर्क चढ़ी ईंट अयोध्या के राम मंदिर में साईकिल यात्रा के दौरान जाकर भेंट कर चुके है। पर्यावरण संरक्षण, मानव कल्याण व सैनिकों का हौंसला बढ़ाने के कार्य को करने के लिए साइकलिस्ट नरेद्र यादव अपनी लंबी यात्राओं के माध्यम से अकेले यात्रा कर जो संदेश देते है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *