जिला अस्पताल में पहुंचे परिजन व मृतक दीपेश का फाइल फोटो
भिवानी के गांव घुसकानी में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जिसकी करीब 7 महीने पहले शादी हुई थी। वहीं 4 बहन-भाईयों में वह सबसे छोटा था। जिसे रविवार को घर पर काम करते समय करंट लग गया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भिवान
.

मृतक दीपेश का फाइल फोटो
गांव घुसकानी निवासी सिकंदर ने बताया कि उसका भतीजा करीब 22 वर्षीय दीपेश फैक्ट्री में काम करता था और खेतीबाड़ी भी करता था। जो रविवार को घर पर ही मौजूद था। इसी दौरान काम करते समय युवक को करंट लग गया। जिसके कारण दीपेश बुरी तरह से झुलस गया। जब परिवार वालों को इसका पता लगा तो उन्होंने दीपेश को संभाला और उपचार के लिए भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मामले की सूचना गुजरानी चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

जिला अस्पताल में पहुंचे दीपेश के परिजन
6 माह पहले हुई थी शादी सिकंदर सिंह ने बताया कि दीपेश की करीब 7 माह पहले 10 दिसंबर 2024 को शादी हुई थी। परिवार में अभी शादी की खुशियां थी, लेकिन इस हादसे के कारण खुशियां मातम में तब्दिल हो गई। वहीं उसके भाई ओमसिंह को 4 बच्चे (2 बेटे व 2 बेटियां) हैं। जिनमें से दीपेश सबसे छोटा था। जिसकी करंट लगने के कारण मौत हो गई।
करंट लगने से मौत गुजरानी पुलिस चौकी के इंचार्ज सज्जन कुमार ने बताया उन्हें निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि गांव घुसकानी में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जिसको घर पर ही करंट लग गया था। जिसके कारण उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।