Bhiwani tractor overturned young man died | भिवानी में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत: रंगाई-पुताई का करता था काम, पिता की पहले ही हो चुकी मौत – Bhiwani News

पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर बैठे मृतक के परिजन

भिवानी में ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव विनोद निवासी 24 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वह पेंटर का काम करता था।

.

पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के मामा गांव बलंभा निवासी बलजीत ने बताया कि उसके भांजे 24 वर्षीय राहुल को गांव का ही रवि काम करवाने के लिए अपने ट्रैक्टर पर लेकर गया था। अचानक ट्रैक्टर गांव दिनोद के देवसर मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें राहुल ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसके बाद लोगों ने उसे सामान्य हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानकारी देते हुए ASI धर्म सिंह

जानकारी देते हुए ASI धर्म सिंह

राहुल रंग पेंट का काम करता था। वह दो भाई हैं, उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने राहुल का शव पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। भिवानी सदर थाना के जांच अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि गांव दिनोद के देवसर मोड़ पर एक ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *