Bhiwani Shepherds axed attack mother son Injured | बवानी खेड़ा में चरवाहों ​​​​​​​ने मां-बेटे को मारी कुल्हाड़ी: प्लाट पर भेड़-बकरियां चराने से किया मना; बचाने आए परिजनों पर भी हमला – Bawani khera News


भिवानी के बवानी खेड़ा में प्लाट पर भेड़-बकरियां चराने से मना करने पर ​​​चरवाहों ​​​​​​​ने मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। वहीं बचाने आए परिजनों पर भी वार किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

​​​​​​​पुलिस को दी शिकायत में बलियाली निवासी साहिल ने बताया कि सोमवार को वह अपनी मां बिल्लो को अपने प्लाट में घरेलू काम के लिए ले गया। वहां पहले से ही उनके पड़ोसी पप्पू व उसके लड़के अजय व राहूल मौजूद थे और तीनों वहां भेड़ बकरियां चरा रहे थे। जिसे वहां चराने से मना करने पर कुल्हाड़ी से सिर में वार कर दिया।

शोर सुनकर पहुंचे परिजन

साहिल ने कहा कि आरोपियों ने उसकी मां पर डंडे से हमला किया। आवाज सुनकर मेरा दादा जगदीश व कुलदीप आए और छुड़वाने का प्रयास किया। तो राहुल व अजय ने कुल्हाड़ी डंडों से उन पर भी हमला कर दिया।

गंभीर हालत में भिवानी रेफर

इसके बाद एक अन्य व्यक्ति संजय भी आया और उसने भी मारपीट की। आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने छुड़वाया व हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बवावनी खेड़ा के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण भिवानी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *