Bhiwani- Protest against police beating of Bawani Khera youth | बवानी खेड़ा में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन: युवक को बुरी तरह से पीटने वालों की गिरफ्तारी न होने पर रोष – Bhiwani News


बवानी खेड़ा में प्रदर्शन करते हुए महिलाएं व पुरुष।

हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में युवकों द्वारा मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने व हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर परिजनों व कस्बावासियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। लोगों ने चेतावनी दी कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बाजार को ब

.

बवानी खेड़ा निवासी रेहड़ी पर सामान बेचने वाले अनिल को शुक्रवार रात को लगभग एक दर्जन युवकों द्वारा रॉड व डंडो से सरेआम बेरहमी से पीटा गया था। पुलिस को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीड़ित को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया था। वहीं पीड़ित पक्ष में हमलावरों के खिलाफ पुलिस द्वारा धरपकड़ में धीमी गति को देखते हुए रोष है।

परिजनों व दर्जनों कस्बावासियों में सुन्दर, संजय, रामनाथ, धर्मपाल,मनोज, नमन, प्रेम, चरण दास, सतपाल, सुनीता, सुमन, प्रिया आदि ने बाबा कमाल मंदिर के साथ खड़े होकर रोष प्रदर्शन किया व बाजार बंद करने की धमकी दी। पीड़ित के परिजनों में पिता सुंदर भाई अमन, अंकित ने बताया कि अनिल को बेवजह हमला करके पीटा गया है व जान से मारने का प्रयास किया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

बवानी खेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को पीड़ित के बयान लेने के लिए भिवानी भेजा गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा। कस्बा में अमन शांति रखना उनका कर्तव्य है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *