Bhiwani- Poor quality material was used in the drain under construction in Bawani Khera | बवानी खेड़ा में निर्माणाधीन नाले में लगाई घटिया सामग्री: नपा के पूर्व चेयरमैन ने किया निरीक्षण; अधिकारी बोले- ये अस्थाई नाला – Bhiwani News


हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा में सुमड़ा खेड़ा रजवाहे से प्रथम जलघर तक बन रहे पानी के नाले के निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री के प्रयोग से कस्बावासियों में रोष है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रमेश काजल द्वारा कुलदीप शर्मा, हिम्मत, संजय, ओमप्रका

.

उल्लेखनीय है कि भिवानी से हांसी तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा रोड़ का निर्माण करवाया जा रहा है। सुमड़ा खेड़ा रजवाहे का कनेक्शन प्रथम जलघर व सुंदर नहर का कनेक्शन द्वितीय जलघर से है जहां से दोनों जलघरों को नाले व पाइपलाइन के माध्यम से पानी डालकर भरा जाता है। प्रथम जलघर से नाला क्षतिग्रस्त है तो दूसरे से पाइपलाइन को नया बिछाया जा रहा है।

बताया जाता है कि बार-बार पूर्व पार्षदों व समाजसेवियों द्वारा एनएचएआई कर्मचारियों व अधिकारी सहित जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के स्टाफ संग मिलकर प्रथम जलघर की पाइपलाइन को जुड़वाने का कार्य किया है तो वहीं प्रथम जलघर के नाले के क्षतिग्रस्त होने से इसका निर्माण जारी है।

इस नाले में निम्न स्तर की सामग्री के प्रयोग होने पर पूर्व नपा चेयरमैन सहित अनेक लोगों ने निरीक्षण किया और पाया कि इसमें मिट्टी से लबरेज ईंटें व निम्न सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। जिसमें सीमेंट की मात्रा भी कम बताई जाती है। लोगों ने बताया कि इस निम्न स्तर की सामग्री से नाले में पानी आने पर ये चंद दिनों में टूट कर बिखर जाएगा। कस्बावासियों ने विभाग से इस नाले में सही सामग्री का प्रयोग करने की बात कही।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता जय सिंह ने बताया कि अभी ये नाला अस्थाई रूप से बनाया जा रहा है। जल्द ही सुंदर नहर से प्रथम जलघर तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी ताकि कस्बावासियों को पानी की किल्लत न हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *